Jan Mudde

No.1 news portal of India

खानपुर विधायक को गोलक के पैसे से कोलड्रिंक देने वाले नट के बच्चे और उसकी पूरी टीम का विधायक ने किया शॉल देकर सम्मान,सभी का स्कूली खर्च भी उठाएंगे उमेश कुमार

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बेहद कम समय में बड़े बूढ़े लोगों के साथ साथ बच्चों के दिलों में भी भरपूर स्थान बनाया है यही वजह है की जिस गांव में भी उमेश कुमार पहुंचते हैं वहां के बड़ों के साथ साथ बच्चे भी उमेश कुमार की एक झलक पाने के लिए उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं।

बच्चों की उमेश कुमार से मोहब्बत का आलम यह है की गधारोना के चार नट के बच्चे अचानक अपने गांव से चलकर उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर जा पहुंचे जहां उन्होंने अपने विधायक उमेश कुमार से मिलने की इच्छा जताई ।हालांकि इस दौरान उमेश कुमार रुड़की से बाहर थे जैसे ही उमेश कुमार को इसकी सूचना मिली तो वह सभी काम छोड़कर सबसे पहले अपने कैंप कार्यालय पर पहुंचे और चारों बच्चों से बड़े ही प्यार भरे अंदाज में मिले और उन्हें गले लगा लिया। इन बच्चों में गधारोणा का लगभग आठ साल का सुमित भी था

जिसने विधायक उमेश कुमार को चुनाव के दौरान अपनी गोलक से पैसे निकालकर उन्हे कोलड्रिंक पेश की थी तभी से उमेश कुमार सुमित से बेहद प्रभावित थे देर रात अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंचे सुमित ने सबसे पहले उमेश कुमार की कैंप कार्यालय में खड़ी लग्जरी गाड़ियों में बैठकर देखा और खूब मनोरंजन किया उसके बाद उमेश कुमार ने सभी बच्चों का शॉल देकर सम्मान भी किया इतना ही नहीं उमेश कुमार ने चारों बच्चों की स्कूली पढ़ाई किताबों और बैग का खर्च भी स्वयं ही देने का बच्चों से वायदा किया है।

इस दौरान चारों बच्चे बेहद खुश नजर आए और उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाने लगे। इस दौरान सुमित ने कहा की विधायक उमेश कुमार उन्हें बहुत पसंद हैं उनके दिल में गरीबों के लिए बहुत बड़ा स्थान है वह हमेशा ही उनसे गले मिलकर उन्हें अपने अभिभावक के रूप में देखते है। उमेश कुमार ने चारों बच्चों को अपने कैंप कार्यालय पर भोजन कराया और उनका हालचाल जानने के बाद देर शाम अपनी गाड़ी से ही उनके घर भेज दिया।उमेश कुमार के इस सराहनीय कार्य को जिसने भी सुना या देखा बस वह यही कहता नजर आया विधायक तो क्या सांसद भी हो तो उमेश कुमार जैसा।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369