आरिफ नियाज़ी
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दिन रुड़की में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।रुड़की शहर को दीपावली की तरह सजाया और संवारा जा रहा है । इस बार 22 जनवरी को शहर में भी अलग ही उत्साह का माहौल रहेगा।
भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की सनातन धर्म और करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सपना आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने जा रहे हैं जिसके लिए पूरे देश में उत्साह का माहौल है।उन्होंने कहा की रुड़की शहर में इस बार अलग ही नज़ारा देखने को मिलेगा।प्रधानमंत्री अयोध्या में जो उदघाटन करने जा रहे हैं उसका पांच सौ साल से बड़ी बेसब्री से हिंदुओं को इंतजार था।
रुड़की शहर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।वृंदावन से भी कई कलाकार भजन संध्या के लिए रुड़की पहुंच रहे हैं पूरा शहर भजन संध्या से सराबोर रहेगा।उन्होंने कहा की वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद आभारी हैं जिन्होंने इस देश के करोड़ों लोगों की आशाओं को जीवित कर दिया है।
रुड़की शहर के सभी मुख्य बाजारों में सजावट और भारी उत्साह इस बार देखने को मिलेगा। सिविल लाइन शिव मंदिर में पहुंचे सौरभ भूषण शर्मा का स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला