आरिफ नियाज़ी
कलियर शरीफ दरगाह के खादिम और पत्रकार सरवर साबरी के पिता मीर हसन का आज सुबह सवेरे हार्ट अटैक से निधन हो गया। मीर हसन के निधन से कलियर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।मीर हसन बड़े ही मिलनसार और साबिर साहब की दरगाह के खादिम थे जो लंबे समय से बिना किसी वेतन के दरगाह की रस्मों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे।
उनके निधन की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो उनके आवास पर भीड़ जुट गई।उनके निधन पर कलियर शरीफ साबिर साहब की दरगाह के सज्जादा नशी शाह मंजर एजाज़ साबरी उर्फ अलीशा मियां ने भी गहरा शोक प्रकट किया है।अलीशा मियां ने कहा की मीर हसन की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
उन्होंने कहा की मीर हसन बहुत ही सरल स्वभाव और साबिर साहब के बेहद चाहने वाले थे। मीरहसन के जनाज़े की नमाज़ बाद नमाज़ ईशा होगी। पंजाब हरियाणा,दिल्ली और अन्य प्रदेशों में भी मीर हसन के काफी मुरीद हैं। मीर हसन लंबे समय से दरगाह के खास खादिम बाबा जिलानी के मुख्य खादिमों में भी शुमार थे।
जिलानी बाबा के मीर हसन सबसे वफादार खादिम रहे बिना किसी लालच के उन्होंने लंबी सेवा की।दरगाह के निशुल्क सेवादार रहते मीर हसन ने साबिर साहब की दरगाह में आने वाले सभी जायरीन की बढ़चढकर कर खिदमात को अंजाम दिया।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला