आरिफ नियाज़ी
रुड़की। ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल रुड़की के प्रांगण में आज मैथ्स एग्जीबिशन (गणित प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों ने गणित विषय से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किये। इसके साथ ही बच्चों ने गणित से संबंधित नुक्कड़ नाटिका भी प्रस्तुत की।
ग्रीन विद्यालय परिसर में यह प्रदर्शनी प्राथमिक स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने बहुत ही प्रशंसनीय मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किये इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी में भाग लेकर विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की प्रशंसा की। विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले मॉडल शिक्षा प्रदत्त एवं आकर्षक रहे।
इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने नाटक के माध्यम से गणित का महत्व बताया। इस अवसर पर प्रबंधक अशोक चौहान एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या माला चौहान ने समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सराहना की। कार्यक्रम प्रभारी विद्यालय की शिक्षिका छवि मेहंदी रत्ता रही। इसके साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाओं में गौरी पुनेठा, नेहा कलरा ,पूजा भाटिया, सिमरन, श्रद्धा ,रेबेका ,हर्षिता, मेघा, मेघना स्वाति लाल ,रितु ,मुक्ता जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला