आरिफ नियाज़ी
उत्तम चीनी मील में भले ही गन्ने की आपूर्ति कम हो गई हो लेकिन चीनी मील प्रबंधन गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर बेहद गंभीर बना हुआ है चीनी मील ने गन्ने के संकट के बावजूद 16 दिसंबर से 25 दिसंबर का भुगतान लगभग 19 लाख चालीस करोड़ आज गन्ना समितियों को भेज दिया है जो जल्द ही गन्ना किसानों के खाते में पहुंच जाएगा।
उत्तम चीनी मील के महाप्रबंधक गन्ना अनिल सिंह ने बताया की गन्ना किसानों को भुगतान से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी गन्ना किसान चीनी मील का परिवार है उन्होंने गन्ना किसानों से अपील करते हुए कहा की कोई भी किसान अपना गन्ना सस्ते दामों में गन्ना कोल्हू पर ना डालें जिससे किसान को आर्थिक हानि होगी।
उन्होंने कहा की केवल चीनी मील में ही किसान अपना गन्ना ले जाएं ताकि उन्हें उचित दाम मिल सके।अनिल सिंह ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की चीनी मील अब गन्ना किसानों की परेशानी को देखते हुए अब हर सप्ताह भुगतान कर रही है।इसलिए किसान अपना गन्ना चीनी मिल में लाकर अपना बेसिक कोटा बना लें ताकि आने वाले समय में गन्ना किसानों को अपना गन्ना आपूर्ति करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
गौरतलब है की इस बार भारी आपदा से गन्ना किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है गन्ने की पचास प्रतिशत फसल तबाह और बर्बाद हो चुकी है इस बार किसी भी चीनी मिल का गन्ने का टारगेट पूरा होता नजर नहीं आ रहा है अगर हालात यही रहे तो चीनी मिलें समय से पहले बंद हो सकती हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला