आरिफ नियाज़ी
देश मे जहां पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है वहीँ रुड़की के आम आदमी पार्टी के दर्जन भर लोगों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि सरदा रबल्लभ भाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नहों जा सकता सरदार पटेल ने इस देश को बहुत कुछ दिया आज सभी को उनकर बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए।
उनके लिए वही सच्ची श्रद्वांजलि मानी जायेगी।प्रेम सिंह ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि सरदार पटेल लौह पुरूष थे उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी गई उन्होंने देश को गणराज्य बनाने में अहम योगदान दिया।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को देश की जनता कभी भुला नहीं पाएगी।इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसा किरदार आज के समय में मिलना बेहद मुश्किल है
सरदार पटेल ने छोटे छोटे राज्यो को एक कर देश को मजबूत बनाने का प्रयास किया।आज की युवा पीढ़ी को भी सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।इस मौके पर आप नेता अनिल कश्यप,नंद लाल गोस्वामी,नरेश कुमार,सुरेंद्र शर्मा,पंजाब सिंह और गोपाल आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला