आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड आम इंसान विकास पार्टी अब फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में उतर गई है।सेलाकुई स्थित कार्यालय पर आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद के नेतृत्व में इजरायल,अमेरिका व ब्रिटेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और फलस्तीन के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए, आकिल अहमद ने कहा कि इजराइल फलिस्तीन को तबाह और बर्बाद करना चाहता है छोटे छोटे मासूम बच्चे, महिलाए, बूढ़े व आम जनता पर बम बारी की जा रही है फलिस्तीन के मुसलमानो पर जुल्म बढ़ते जा रहे हैं
इजराइली यहूदी मस्जिद अल अक्सा को शहीद कर हेकल सुलेमानी तामील करना चाहते हैं वहा के स्कूल व हॉस्पिटल तक को नहीं छोड़ा गया है, उन्होंने कहा कि आम इंसान विकास पार्टी फलिस्तीन का समर्थन करती है आकिल अहमद ने कहा की सरकार से निवेदन किया कि इजरायल को भारत देश से जानी वाली हर चीज़ पर बैंन लगाना चाहिए और फिलिस्तीन को हर संभव मदद करनी चाहिए,
इस मौके पर राजू तोमर किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष आम इंसान विकास पार्टी, अनवर फरीदी राष्ट्रीय सलाहकार आम इंसान विकास पार्टी, जगदीश शर्मा, शीला शर्मा, उमा शर्मा, ललिता सैनी, ग्यासुद्दीन, महफूज आलम, अमन अहमद, इकबाल अहमद, वाहिद इकबाल, नदीम खान, डॉक्टर नदीम, मोहम्मद हसीन, अभय यादव आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला