Jan Mudde

No.1 news portal of India

आम इंसान विकास पार्टी उतरी फिलिस्तीन के समर्थन में, इजराइली सेना का किया कड़ा विरोध, कहा मोदी जी को फलिस्तीनी लोगों की मदद करनी चाहिए

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

उत्तराखंड आम इंसान विकास पार्टी अब फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में उतर गई है।सेलाकुई स्थित कार्यालय पर आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद के नेतृत्व में इजरायल,अमेरिका व ब्रिटेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और फलस्तीन के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए, आकिल अहमद ने कहा कि इजराइल फलिस्तीन को तबाह और बर्बाद करना चाहता है छोटे छोटे मासूम बच्चे, महिलाए, बूढ़े व आम जनता पर बम बारी की जा रही है फलिस्तीन के मुसलमानो पर जुल्म बढ़ते जा रहे हैं

इजराइली यहूदी मस्जिद अल अक्सा को शहीद कर हेकल सुलेमानी तामील करना चाहते हैं वहा के स्कूल व हॉस्पिटल तक को नहीं छोड़ा गया है, उन्होंने कहा कि आम इंसान विकास पार्टी फलिस्तीन का समर्थन करती है आकिल अहमद ने कहा की सरकार से निवेदन किया कि इजरायल को भारत देश से जानी वाली हर चीज़ पर बैंन लगाना चाहिए और फिलिस्तीन को हर संभव मदद करनी चाहिए,

इस मौके पर राजू तोमर किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष आम इंसान विकास पार्टी, अनवर फरीदी राष्ट्रीय सलाहकार आम इंसान विकास पार्टी, जगदीश शर्मा, शीला शर्मा, उमा शर्मा, ललिता सैनी, ग्यासुद्दीन, महफूज आलम, अमन अहमद, इकबाल अहमद, वाहिद इकबाल, नदीम खान, डॉक्टर नदीम, मोहम्मद हसीन, अभय यादव आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369