आरिफ नियाज़ी
एंकर रुड़की के लंढौरा स्थित अरबी मदरसे में पहुंचे उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती सुम्मून कासमी का उलेमाए इकराम ने जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर मुफ्ती सुम्मून कासमी ने कहा कि अरबी मदरसों में संस्कृत और वेद का कोई विरोध नहीं कर रहा है इस तरह का माहौल बनाया जाएगा।उन्होंने कहा की उत्तराखंड सरकार मदरसों को हाईटेक करने में जुटी है ताकि मदरसों में दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक और रोजगार परक तालीम भी हासिल हो सके।
इस मौके पर उन्होंने कहा की मदरसों की जांच को लेकर कुछ लोग अलग अलग तरह से भ्रांतियां फैला रहे हैं जिनसे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मुफ्ती ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की अरबी मदरसों को साफ सुथरा रखें बच्चों को अच्छा माहौल दें उनसे हर दिन व्यायाम कराएं और मदरसा बोर्ड और शिक्षा विभाग के मानकों को जरूर पूरा करें ताकि अरबी मदरसों में एक अच्छा माहौल बन सके।उन्होंने कहा की सरकार मदरसों की जांच करा रही है यह एक अच्छा और बेहतर कदम है जिन मदरसों में खामियां होंगी जांच होने पर सब सामने आ जाएंगी इसलिए जांच होनी चाहिए
लेकिन उलेमाओं को जांच के नाम से डरना नहीं है वही मदरसे डरेंगे जिनमें कुछ कमी होगी । उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में मदरसे वक्फ करने की बात को नकारते हुए उन्होंने साफ कहा की सभी अरबी मदरसे मदरसा बोर्ड में आते हैं इसलिए वक्फ बोर्ड में मदरसों के वक्फ करने का कोई ओचित्य ही नहीं है। उन्होंने कहा को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मदरसों को हाईटेक करना चाहते हैं जिससे मदरसों के बच्चे भी कोई तकनीकि कार्य सीखकर अपना रोजगार स्थापित कर सकें।
इस मौके पर बड़ी संख्या में अरबी मदरसों के नाजिम पहुंचे थे जिनमें दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती रियासत,जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद आरिफ कासमी,कारी शमीम,मौलाना हारून,मौलाना नवाब,प्रधान मौलाना अनीस,सनाउल्लाह गाज़ी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला