Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की में बाल्मिकी जयंती के नाम पर चंदा उगाही करने वाले दो ठग पुलिस हिरासत में,नगदी और रसीद बुक बरामद

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की में बाल्मिकी जयंती के नाम पर जागरण कराने को लेकर चंदा मांगने वाले दो ठगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।जिनके पास से पुलिस को चंदे की रसीद बुक और नगदी भी बरामद हुई है। दोनों आरोपी सुशील कुमार और कुंवरपाल जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के निवासी हैं जो पिछले लंबे समय से चंदे की रसीदें काट रहे थे। दरअसल आज सुबह सबसे पहले दोनों ठग तहसील कार्यालय और खाद्य पूर्ति विभाग के कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से जागरण के नाम पर उन्हें गुमराह करके रसीद काटी ।

इसके बाद दोनों अचानक एस पी देहात कार्यालय जा पहुंचे जहां एस पी देहात कार्यालय में तैनात स्टाफ को दोनों पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की तो दोनों पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है पुलिस ने सिविल लाइन कोतवाली ले जाकर दोनों से सख्ती से पूछताछ की जहां उन्होंने बताया की उनके पास कोई रोजगार नहीं है जिसके चलते अपने परिवार को पालने के लिए वह फर्जी रसीदों का सहारा लेते हैं

और उससे लोगों से धन उगाही करते हैं। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया किन सुशील और कुंवरपाल निवासी जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के निवासी है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। अब पुलिस गंभीर धाराओं में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369