आरिफ नियाज़ी
रुड़की में बाल्मिकी जयंती के नाम पर जागरण कराने को लेकर चंदा मांगने वाले दो ठगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।जिनके पास से पुलिस को चंदे की रसीद बुक और नगदी भी बरामद हुई है। दोनों आरोपी सुशील कुमार और कुंवरपाल जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के निवासी हैं जो पिछले लंबे समय से चंदे की रसीदें काट रहे थे। दरअसल आज सुबह सबसे पहले दोनों ठग तहसील कार्यालय और खाद्य पूर्ति विभाग के कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से जागरण के नाम पर उन्हें गुमराह करके रसीद काटी ।
इसके बाद दोनों अचानक एस पी देहात कार्यालय जा पहुंचे जहां एस पी देहात कार्यालय में तैनात स्टाफ को दोनों पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की तो दोनों पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है पुलिस ने सिविल लाइन कोतवाली ले जाकर दोनों से सख्ती से पूछताछ की जहां उन्होंने बताया की उनके पास कोई रोजगार नहीं है जिसके चलते अपने परिवार को पालने के लिए वह फर्जी रसीदों का सहारा लेते हैं
और उससे लोगों से धन उगाही करते हैं। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया किन सुशील और कुंवरपाल निवासी जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के निवासी है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। अब पुलिस गंभीर धाराओं में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला