Jan Mudde

No.1 news portal of India

स्वराज फाउंडेशन द्वारा मानकपुर आदमपुर ग्राम में लगाया गया स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

स्वराज फाउंडेशन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार चौधरी किरण सिंह की स्वर्गीय माताजी श्रीमती ज्ञानवती की स्मृति में एक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर काझबरेड़ा के ग्राम मानकपुर आदमपुर में किया गया, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसे सभी लोगों को समय-समय पर करते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि रक्तदान करके न सिर्फ दूसरो का जीवन बचाया जा सकता है

बल्कि अपना शरीर भी स्वस्थ होता है, इस अवसर पर स्वराज फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर हम सबके लिए एक अवसर प्रदान करता है जहां हम अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं, उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो हमारे समाज में सबसे अधिक पुण्य का काम कार्य माना जाता है हम अपने रक्त से दूसरों की जान बचा सकते हैं, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रभात गोयल ने कहा कि रक्तदान से हम अपने शरीर को भी स्वस्थ करते हैं तथा अन्य लोगों की भी मदद करते हैं संस्था के उपाध्यक्ष और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है

तथा सभी प्रकार के रक्त संबंधी जांच हो रही हैं इस शिविर में डॉक्टर देवेश शर्मा द्वारा सभी रोगियों की जांच की जा रही है तथा निशुल्क दवाइयां भी दी जा रही हैं न्यूरो थैरेपिस्ट डॉ देशराज द्वारा ग्राम वासियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है तथा टाटा 1mg द्वारा निशुल्क रक्त जांच की जा रही है इस अवसर पर अनिल पराशर ने स्वास्थ्य जांच शिविर में सहयोग देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह का धन्यवाद दिया इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को स्वराज फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए रक्त दान करने वालों में लक्ष्य वर्मा, मोनू, विपुल आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369