Jan Mudde

No.1 news portal of India

कलियर शरीफ सत्रवीं शरीफ में बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीन, दरगाह में देश और प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन की मांगी गई दुआएं

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर साहब में सत्रवीं शरीफ बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई रात भर दरगाह में बाहर से आए कव्वालों ने साबिर साहब और मौला अली की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए। कव्वाली की महफिल बड़े अदब और एहतराम के साथ रात भर चलती रही। सैयद मुन्ने मियां,खालिद मियां और सुहैल मियां आदि ने कुल शरीफ की रस्म अदा करते हुए देश और प्रदेश की अमन सलामती की दुआएं मांगी।

इस मौके पर बाहर से आए जायरीनों ने भी दरगाह पर चादर और फूल पेश कर आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ साथ देश की अमन सलामती की दुआएं मांगी। इस दौरान दरगाह के सुपरवाइजर राव शारिक अली ने बताया की दरगाह में सत्रवीं शरीफ का अपना अलग ही महत्व है आज के दिन हजरत साबिर साहब के वालीदे मोहतरम जनाब सैयद शाह अब्दुल रहीम के उर्स की तारीख है इस मौके पर महफिल में जायरीन बड़ी संख्या में पहुंचे हैं उर्स में लाखों लोग इस दरगाह में पहुंचे हैं जिसके लिए दरगाह प्रबंधन और प्रशासन ने भी बेहतर इंतजाम किए थे।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक ने कहा हजरत साबिर साहब की शान ही निराली है साबिर साहब के दरबार में जो भी अपनी मन्नत मुरादें लेकर आता है वह खाली हाथ नहीं लौटता साबिर साहब कभी किसी को। मायूस नहीं करते ।उन्होंने कहा की इस बार का उर्स ऐतिहासिक हुआ है पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक दस लाख जायरीन इस बार दरगाह में पहुंचे हैं जो पहला रिकॉर्ड है।

उन्होंने कहा की देश के साथ साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में जायरीन इस बार कलियर शरीफ पहुंचे हैं। इस मौके पर दरगाह खादिम सूफी राशिद,सुपरवाइजर राव सिकंदर,गुलबहार अली आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369