आरिफ नियाज़ी
रुड़की वन संरक्षक शिवालिक वृत्त राजीव धीमान के औचक निरीक्षण से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया सबसे पहले राजीव धीमान ने वन विभाग की टीम के साथ वन विभाग के बैरियर की जांच की जिसके चलते वह सबसे पहले वह नारसन पहुंचे उसके बाद मंडावर चैकपोस्ट का बारीकी से निरीक्षण किया।और अंत में उन्होंने तेलपूरा गांव के पास लगने वाले बैरियर का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने बैरियर पर खामियां मिलने पर ड्यूटी कर रहे विभागीय कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए। बैरियर की चैकिंग के बाद वन संरक्षक राजीव धीमान खानपुर रेंज में पहुंचे जहां उन्होंने शाहमंसूर बीट में वृक्षारोपण के बारे में जानकारी ली जिससे वह संतुष्ट नजर आए।इस दौरान वन संरक्षक शिवालिक वृत्त राजीव धीमान ने अधिकारियों को खानपुर रेंज में गश्त टीम बढ़ाने के निर्देश दिए वहीं उन्होंने रेंज में शिकार अवैध पातन और अवैध अतिक्रमण को लेकर भी अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा की किसी भी कर्मचारी की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर रहें
तथा शिकार अवैध अतिक्रमण और अवैध पातन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा की आधुनिक समय में सभी के पास मोबाइल फोन हैं इसलिए अगर किसी भी कर्मचारी की शिकायत उन्हे मिलती है तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा।उन्होंने कहा की सरकार जल जंगल बचाने को लेकर बेहद गंभीर है इसलिए सभी विभागीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी मेहनत और ईमानदारी से करें ताकि वह और आगे बढ़ सकें। इस दौरान एसीएफ साधू लाल पलियाल, रेजर विनय कुमार राठी,वन क्षेत्रा अधिकारी दुष्यंत सैनी हरीश वालिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला