Jan Mudde

No.1 news portal of India

लक्सर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने किया शुभारम्भ, कहा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाए

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने शुभा रम्भ किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य  मेले  गांव-गांव में आयोजित होने चाहिए ताकि लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में ठीक से  जानकारी मिल सके और उन्हें  समय से उपचार मिल सके। मोहम्मद शहजाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी  समझना चाहिए गरीब और निर्धन लोग आज भी अपने उपचार के लिए जगह-जगह भटकते रहते  हैं लेकिन उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी  नहीं मिलती इतना ही नहीं सही उपचार ना  मिलने कारण उनको भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल में  बाहर   से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए और सरकार की योजनाओं के अनुसार घर-घर में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने चाहिए ।आज सबसे अधिक भागदौड़ की जिंदगी में  व्यक्ति  का स्वास्थ्य पर अधिक प्रभाव पड़ रहा है । बसपा विधायक ने कहा कि   साधन संपन्न लोग तो अच्छे डॉक्टरों  तक पहुंच जाते हैं  लेकिन गरीब लोग सरकारी अस्पतालों के चक्कर काटने में लगे रहते  हैं कुछ लोगों को सही उपचार भी नहीं मिल पाता जिसके चलते उन्हें हर परेशानी का सामना करना पड़ता है ।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को भी समझना होगा ताकि दूरदराज और गांव के लोगों को भी समय पर उपचार मिल सके।

इस दौरान हरिद्वार से पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर शाक्य ने कहा कि स्वास्थ्य मेले से  लोगों कोकाफी  लाभ मिला है सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर तमाम स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद रहीं  ताकि ग्रामीणों को उपचार भी मिले और सही जानकारी भी  मिल सके ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना चाहती है ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो आयुष्मान कार्ड के बारे में भी बाहर से आने वाले लोगों को जानकारी दी गई है इसके अलावा हमारे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से कितनी  बेहतर हुई है इसकी जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। उत्तराखंड में भी सरकारी अस्पताल की स्थिति में   सुधार आया है और सभी सुविधाएं अस्पतालों में मिलने लगी  हैं। पीएचसी से लेकर सीएचसी तक लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि आज लक्सर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में दूरदराज के लोगों ने शिरकत की है स्वास्थ्य मेला काफी सफल रहा है पहले खानपुर  और अब  लक्सर में मेला आयोजित किया गया।अब आगामी 23 अप्रैल को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें लोगों को आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य विभाग के तमाम जानकारी दी जाएगी ।इस मौके पर लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अनिल वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य मेले आयोजित करने में सरकार का उद्देश्य  गांव गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है ऐसे में गरीब लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की योजनाओं की भी बेहतर जानकारी उपलब्ध रहेगी।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369