आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने अग्रणी एड टेक कम्पनी अपग्रेड के साथ करार किया है इस करार का उद्देश्य उन पहलुओं को प्राथमिकता देना है जो इमसिरव उद्योग आधारित शिक्षा के माध्यम से ज्ञान पर प्रभाव डालते हैं। इस शिक्षा से युवाओं को बेहतर रोज़गार मिल सकेंगे।यह पाठ्यक्रम छात्रों के कौशल और स्तरित करने और उन्हें आज के तेजतर्रार और तकनीक सक्षम कारोबारी माहौल की ज्ञान की आवश्यकताओं को पूरा करने की मदद करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
दरअसल हरिद्वार रोड स्थित कोर कॉलेज में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संस्थान के समूह निदेशक डॉक्टर बृजमोहन सिंह ने बताया कि पाठ्यक्रम में बीटेक लेवल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम पर दोनों संस्थानों में सहमति बनी है साथ ही साथ बीबीए एवं एमबीए पाठ्यक्रम में बिजनेस एनालिटिक्स एवं डिजिटल मार्केटिंग विषयों पर संयुक्त रुप से डिग्री ऑफर किए जाएंगेl शैतान की एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर श्रीमती चारू जैन ने कहा कि शिक्षा रोजगार अंतर को न्यूनतम स्तर पर ले जाना यूईटीआर विश्व विद्यालय की आधारशिला है यह समझौता उद्योग और शिक्षा के समामेलन में मदद करेगाl
वर्तमान नौकरी के रुझान का उल्लेख करते हुए अपग्रेड कैंपस के सीईओ अमित महेंसारिया ने कहा उद्योग और शिक्षा के बीच अंतर को कम करने के लिए सहयोग आवश्यक है शिक्षा क्षेत्र में औद्योगिक अनावृती की कमी और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने के लिए एक साथ आने की आवश्यकता है एक प्रमुख तकनीक पर आधारित कंपनी होने के नाते अपग्रेड का उद्देश्य पेशेवरों को सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ याद करना है।इस मौके पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के लोग भी मौजूद रहे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।