Jan Mudde

No.1 news portal of India

लक्सर के स्वास्थ्य मेले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के स्टॉल पर प्लस एफ के बारे में ग्रामीणों को दी गई बेहतर जानकारी

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज के  स्वास्थ्य मेले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लगाया गया स्टॉल भी काफी महत्त्वपूर्ण साबित हुआ। इस मेले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा स्टाल लगाकर ईट नाइट इंडिया अभियान के तहत सही भोजन बेहतर जीवन के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मेले में  पहुंचे  हरिद्वार ज़िले के  खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर एस पाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी लक्सर कपिल देव  और सहायक अरविंद कुमार मौजूद रहे।

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिद्वार आर एस पाल  ने बाहर से आए  लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि ईट नाइट इंडिया अभियान के तहत सही भोजन बेहतर जीवन कैसे ठीक रह सकता है इसके लिए अपने भोजन में फोर्टीफाइड खाद्य पदार्थ उपयोग करने की ज़रूरत है जैसे  चावल,आटा, तेल,दूध,नमक के इस्तेमाल  करने से पहले उस पर प्लस एफ का मार्का जरूर देखलें ।उन्होंने बताया कि एफएसआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) के द्वारा फोर्टीफाइड खाद्य पदार्थ जैसे चावल आटा, तेल, दूध, नमक आदि उपयोग के लिए बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

फोर्टीफाइड खाद्य पदार्थों में  अलग से B12 विटामिन डी,आयरन के अलावा आयोडीन आदि मिलाए जाते हैं बाजार में बिकने वाले फोर्टीफाइड खाद्य पदार्थों पर प्लस एफ  का साइन बना होता है। प्लस एफ के  खाद्य पदार्थों का सेवन करने से कुपोषित महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में विटामिन डी आयरन और B12 कमी दूर की जा सकती है। स्वास्थ्य मेले के स्थान पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बाहर से पहुंचे  लोगों को बेहतर जानकारी दी जिसके चलते लोगों को प्लस एफ के  बारे में सही जानकारी मिल सकी।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369