आरिफ़ नियाज़ी
उत्तराखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में 2022 के चुनाव को लेकर भारी उत्साह है कार्यकर्ताओं का दावा है कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी जिसके मुख्यमंत्री हरीश रावत होंगे।मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आदित्य राणा अक्सर अपनी पार्टी के मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन पर विकास ना करने के गंभीर आरोप लगाते रहे हैं लेकिन अब जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा हैं वैसे वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता अब कोई ऐसा बयान देने से साफ बचते नजर आ रहे हैं जिससे पार्टी को कोई नुकसान पहुंच सके।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदित्य राणा का दावा है कि मंगलौर विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव जीतेगी। राणा ने कहा कि काजी निजामुद्दीन पुनः विधायक बनेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हरीश रावत है और उत्तराखंड प्रदेश की जनता हरीश रावत को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है । आदित्य राणा ने कहा कि हरीश रावत ने उत्तराखंड प्रदेश का जो विकास कार्य किया है वह कोई और नहीं कर सकता हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसका जनता को भी लाभ पहुंचा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अब जनता समझ चुकी है कि उनका फायदा कौन सी पार्टी कर सकती है। इसलिए 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। कांग्रेस ही प्रदेश का विकास करने में सक्षम है भाजपा सरकार में आम आदमी बेरोजगारी भ्रष्टाचार और महंगाई से बेहद परेशान आ चुका है जिसके परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भुगतने होंगे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला