आरिफ नियाज़ी
विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ स्थित हज़रत साबिर साहब की दरगाह पर रात के समय पहुंचने पर दरगाह बंद होने पर हाज़री नहीं हो पाती थी लेकिन अब दरगाह प्रबन्धन इस पर विचार कर रहा है। जल्द ही इससे पाबन्दी हट सकती है। दरअसल भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष राशिद अली और उनके दर्जनों समर्थकों ने दरगाह मैनेजर शफीक अहमद को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने दीपावली के मौके पर दरगाह को रात्रि के समय भी खोलने की मांग की है।राशिद अली का कहना है कि दीपावली के समय दरगाह को हमेशा खोल दिया जाता था लेकिन कोरोना काल मे इस पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई थी
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जिसे आज तक भी हटाया नहीं जा सका है।उन्होंने कहा कि इसी बीच बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे दरगाह के गेट बंद कर दिए गए और सभी जायरीनों को बाहर निकाल दिया गया। जिससे बाहर से आने वाले ज़ायरीनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि दरगाह प्रबन्धन ने उन्हें आश्वसन दिया है कि आज रात को दरगाह खोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दरगाह प्रबन्धन का मकसद बाहर से आने वाले ज़ायरीनों को अच्छी और बेहतर सुविधाएं देना है
लेकिन कुछ लोग आए दिन अपने नए फैसलों से ज़ायरीनों को परेशान करना चाहते हैं जिसे भीम आर्मी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।वहीं दरगाह मैनेजर शफीक अहमद का कहना है कि दरगाह प्रबन्धन ज़ायरीनों को सुविधाएं देने के लिए बेहद संजीदा है किसी भी ज़ायरीन को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला