आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल विकास कार्यों को लेकर इतने गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि त्यौहार के दिन भी भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अपने आवास पर समीक्षा बैठक करते नजर आए। इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय अपने क्षेत्र की जनता से जो वायदे किए थे उनको उन्होंने समय पर पूरा किया है। झबरेड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य उन्होंने कराए हैं गांव गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा है उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह से विकास कार्य जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा जब से लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार अपने पद पर आए हैं तब से अब तक लगभग 31 करोड़ 70 लाख के विकास कार्य हो चुके हैं जिनमें सड़कें सबसे अधिक है। 21 सड़कों के टेंडर आज डाले जा रहे हैं उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि लगभग सात करोड़ के प्रस्तावित कार्य और भी हैं जिनकी स्वीकृति प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देने वाले हैं जिनका जल्द ही जिओ जारी होगा। उन्होंने कहा कि जनता से जो वायदे थे उन्होंने समय रहते उनको पूरा किया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है जो आगे भी जारी रहेगा।

इस समीक्षा बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रयासों से झबरेड़ा विधानसभा में सबसे अधिक विकास कार्य हुए हैं।लगभग 31 करोड़ 77 लाख की सड़कें आदि झबरेड़ा विधानसभा में बनकर तैयार हो चुकी हैं पांच से सात करोड़ के और भी कार्य होने हैं।जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। प्रवीण कुमार ने कहा कि सड़कों को लेकर गुणवत्ता का खास ध्यान रखा गया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता सोनू त्यागी,जे ई वासुदेव कुकरेती आदि समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला