आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की के इब्राहिमपुर गांव में खेत में ट्रैक्टर लेकर जा रहे युवक पर मामूली बात को लेकर इब्राहिमपुर के युवक और उसके साथियों ने ज़ोरदार हमला कर दिया जिससे कामिल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। दरअसल कामिल के परिजनों के मुताबिक रुड़की के गुलाब नगर निवासी 19 वर्षीय कामिल सवेरे सुबह ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेत में जा रहा था जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचा तो सामने से आ रहे मुन्ना पुत्र नूर हसन निवासी इब्राहिमपुर ने उसे रोक लिया और उस पर अपने खाद से भरे ट्रैक्टर ट्राली को रास्ते से बाहर निकालने का दबाव बनाया आरोप है कि इसी दौरान कामिल और मुन्ना के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई मामला इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट की नौबत तक आ गई
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जिसके चलते आरोप है कि इसी बीच मुन्ना पुत्र नूर हसन और उसकेदो अन्य साथियों ने फावड़े से कामिल पर जोरदार हमला बोल दिया जिससे कामिल गंभीर रूप से घायल हो गया कामिल को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
फिलहाल कामिल के परिजन भी सिविल हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं और गंगनहर कोतवाली पुलिस को उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है ।फिलहाल गंगनहर कोतवाली के प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला