आरिफ़ नियाज़ी
नारसन मंगलौर हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत के मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने जल्द ही अज्ञात वाहन को पकड़ने का आश्वासन भी दिया है। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने पुलिस अधिकारियों से वाहन का पता लगाने को कहा है। ग़ौरतलब है कि शनिवार की देर शाम को 31 वर्षीय मोनू पुत्र सुरेशपाल निवासी दहियाकी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मोनू राजमिस्त्री का कार्य करता था आई आई टी रूड़कीं से कार्य कर वह वापस लौट रहा था। हादसे के बाद राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा मर्तक मोनू को रूड़कीं के सिविल हॉस्पिटल में भेजा गया था जहां अस्प्ताल में पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया था।
दरअसल मंगलौर कोतवाली के दहियाकी गांव निवासी 31 वर्षीय मोनू पुत्र सुरेश पाल राजमिस्त्री का कार्य करता था शनिवार की देर शाम आईआईटी में कार्य कर वह बाइक से अपने घर लौट रहा था जैसे ही मंगलौर नारसन रोड पर पूल पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था जिससे मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को 108 की मदद से तुरंत ही रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में रेफर किया था जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। घटना के बाद मोनू के परिवार में कोहराम मच गया था मंगलौर कोतवाली पुलिस अज्ञात वाहन तलाशने में जुटी है ।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला