आरिफ़ नियाज़ी
आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां नेताओं का दूसरे दलों में आना जाना शुरू हो चुका है तो वहीं अब भाजपा कार्यकर्ता भी अपने पसंद के प्रतियाशियो को टिकट देने की मांग करने लगे है । मेहवड किसान सहकारी समिति के चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पाल ने जय भगवान सैनी को कलियर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने की भाजपा हाईकमान से ज़ोरदार मांग कर डाली है अनिल पाल का कहना है कि जय भगवान सैनी दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं जब से उन्होंने विधान सभा चुनाव लड़ा है तभी से वह दिन रात अपने विधानसभा के लोगों की सेवा कर रहे हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इतना ही नहीं उन्होंने कलियर में भाजपा को मजबूत करने का काम भी किया है। चेयरमैन ने कहा कि जयभगवान सैनी स्थानीय व्यक्ति होने के नाते वह कलियर विधानसभा के जनता के हर सुख दुख में प्रमुखता से शामिल होते हैं इसलिए जय भगवान सैनी को ही इस बार भी भाजपा को कलियर से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जय भगवान सैनी मात्र कुछ अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे लेकिन इस बार वह रिकॉर्ड मतों से भाजपा को जिताने का काम करेंगे। जय भगवान सैनी ने कलियर विधानसभा में अपनी और पार्टी की अलग पहचान बनाई है।
जयभगवान सैनी ने घर घर मे भाजपा की नीतियों और रीतियों को पहुंचाया है। अनिल सैनी ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जिसे भी प्रत्याशी बनाएगा वह उसी का साथ देंगे लेकिन जय भगवान सैनी दिन रात जनता की सेवा कर रहे हैं और जनता के हर सुख दुख दर्द में शामिल हो रहे हैं। अगर पार्टी हाईकमान ने ऐसा किया तो कलियर विधानसभा में भाजपा का परचम लगाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा जिसे भी टिकट देगी पार्टी कार्यकर्ता उसे जिताने का काम करेंगे वह भी उसी का समर्थन करेंगे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला