मोहम्मद शामिक
मंगलौर से आम आदमी पार्टी के प्रभारी नवनीत राठी अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं तो वहीं लोगों की सेवा करने में भी वह पीछे नहीं हैं। नारसन के दो युवक़ों के दुर्घटना में घायल होने की सूचना जैसे ही नवनीत राठी तक पहुंची तो तुरंत ही वह सिविल होस्पिटल पहुंच गए जहां उन्होंने सिविल होस्पिटल के डॉक्टरों से घायलों का हाल चाल जाना जिसके बाद दोनों युवक़ों की हालत गंभीर देखते हुए नवनीत राठी अपनी गाड़ी से उन्हें ऐम्स होस्पिटल ले गए। नवनीत राठी घायलों के लिए आज फरिश्ता साबित हुए।इस मौके पर नवनीत राठी का कहना था कि दोनो घायल उनके परिवार और उनके गांव के हैं जिन्हें तुरंत उपचार दिलाने के लिए वह स्वयं ऋषिकेश ऐम्स होस्पिटल जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह पहले भी लोगों की इस तरह से मदद करते रहे हैं ।उन्होंने कहा कि नारसन रूड़कीं हाइवे पर अधिक दुर्घटनाएं होने से लोग बेहद परेशान हैं प्रदेश सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने नारसन मंगलौर के बीच एक बड़ा होस्पिटल बनाये जाने की मांग भी की है। गौरतलब है नारसन रूड़की हाइवे पर बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।दोनों घायल मोनू पुत्र रकम सिंह और अनुज पुत्र मदन सिंह नारसन के निवासी हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जिनकी सूचना मिलते ही गांव के सैंकड़ो लोग सिविल होस्पिटल पहुंच चुके थे। दरअसल नवनीत राठी कुछ दिन पूर्व भी दुर्घटना में घायल किसान को लेकर सिविल होस्पिटल लेकर पहुंचे थे जहाँ से किसान को हायर सैन्टर रैफर किया गया था। उस समय भी राठी की काफी सराहना हुई थी आज भी वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला