आरिफ़ नियाज़ी
आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपनी तैयारी शुरू कर दी है एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस अपने अपने कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।तो वहीं अब बहुजन समाज पार्टी आज एक विशाल रैली आयोजित करने जा रही है जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद रैली को संबोधित करेंगे ।रैली में भीड़ जुटाने के लिए सभी पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है माना जा रहा है कि अभी तक की सबसे बड़ी रैली होगी जिसमें हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस रैली को सफल बनाने के लिए जगह जगह बसपा पदाधिकारी और विधानसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी काफी पहले से तैयारी में जुटे हुए थे बसपा नेताओं का दावा है कि रुड़की में होने वाली इस रैली में लाखों की भीड़ उड़ेगी वहीं देर शाम इस रैली को सफल बनाने के लिए बसपा के प्रदेश प्रभारी एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व विधायक प्रदीप जाटव बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम,प्रदेश महासचिव पंकज सैनी, मोनू राणा, चौधरी जुल्फकार अंसारी,मुकर्रम अंसारी,चौधरी बिजेंद्र सिंह,डॉ एस पी बावरा आदि ने देर रात तक नेहरू स्टेडियम ने पहुंचकर रैली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान बसपा के प्रदेश प्रभारी प्रदीप जाटव ने कहा कि बसपा की रैली भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा के बिना उत्तराखंड में कोई सरकार नहीं बनेगी भाजपा की जन विरोधी नीतियों के चलते आज देश का किसान सड़कों पर है महंगाई चरम पर है पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता को तोड़ कर रख दिया है ।ऐसे में बहुजन समाज पार्टी पूरी मजबूती के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में अपने ताकत का एहसास कराएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला