Jan Mudde

No.1 news portal of India

लहबोली गांव में ग्रामीणों ने लगाया जाम, नहीं किया अंतिम संस्कार, पुलिस प्रशासन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर तैनात, देर शाम हुई थी मंजीत की हत्या

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

नारसन के लहबोली गांव में युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवबंद मंगलौर मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल , सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोशियारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की। ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार ना करने पर अड़े हुए थे।

इस दौरान भाजपा से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल,कांग्रेस नेता आदित्य राणा और  भारतीय किसान यूनियन के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी  मौजूद रहे।पुलिस अशिकारियो और भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने  ग्रामीणों को शांत करने  की काफी कोशिश की लेकिन कई घंटे बाद भी पुलिस को कोई सफलता  हाथ नहीं लगी खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने जाम लगा रखा था।

गौरतलब है कि देर शाम मखदुमपुर के जंगल में छात्र मनजीत पुत्र अशोक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद परिजनों में भारी आक्रोश था। मनजीत 2 दिन पहले घर से लापता हुआ था जिसका शव खेत से बरामद हुआ था पुलिस ने देर रात ही मर्तक मनजीत का पोस्टमार्टम करा दिया था लेकिन सुबह सवेरे ग्रामीणों में आरोपियों के ना पकड़े जाने पर भारी आक्रोश देखने को मिला जहां उन्होंने जाम लगाए रखा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369