आरिफ नियाज़ी
मंगलौर के पीरगढ़ी मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत से हड़कंप मच गया महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है तो वहीं ससुराल वाले इसे आत्महत्त्या बता रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस मर्तक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
दरअसल नजीबाबाद निवासी अब्दुल जब्बार की पुत्री रुखसार का विवाह डेढ़ साल पहले मंगलौर के सलमान के साथ हुआ था परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही रुखसार के ससुराल वाले दहेज का दबाव बना रहे थे लेकिन पीड़ित परिवार के पास दहेज देने की हैसियत नहीं थी इसलिए मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने रुखसार की हत्या कर दी।
फिलहाल मौके पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रुखसार के परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं इस बाबत एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल का कहना है फिलहाल महिला के शव केशव को पोस्टमार्टम पर भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने का पुलिस इंतज़ार कर रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला