Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की के राधा स्वामी सत्संग व्यास में भी लगा वैक्सीनेशन कैंप, वैक्सीनेशन कराने के लिए उमड़ी लोगों की भारी भीड़

रूड़की में शनिवार को राधा स्वामी सत्संग ब्यास वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिए।वैसे तो कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए जनपद में अनेक स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन वहीं राधा स्वामी सत्संग रुड़की के वैक्सीनेशन कैम्प में पहुंचे लोगों को जलपान भी कराया गया इस कैम्प में रूडकी मेयर गौरव गोयल भी पहुंचे थे मौके पर पहुंचकर मेयर गौरव गोयल ने वहां की व्यवस्था देख कर काफी प्रभावित हुए। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग व्यास में
टीकाकरण कराने के लिए लोगों में अलग ही उत्साह है।

https://public.app/s/VykjA
राधा स्वामी सत्संग व्यास रुड़की के सेवादारों द्वारा की गई व्यवस्था में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया है। टीकाकरण के लिए आने वालों के पास मास्क और सामाजिक दूरी का पालन किया गया है। यदि कोई व्यक्ति खाली पेट आता है तो उसे भोजन का पैकेट दिया जाता है। जैसे ही आदमी वैक्सीन लगवाकर वापस जाता है तो उसे सेवादारों द्वारा वहीं पर जलपान कराया जाता है और उसके जाने के बाद साफ-सफाई व कुर्सी को सैनिटाइज किया जाता है। यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए सुबह से ही यहां आसपास के लोग बडी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां व्यवस्थाओं से प्रभावित हुई है । इतना ही नहीं राधा स्वामी सत्संग व्यास रुड़की प्रतिदिन 350 लोगों के लिए भोजन के पैकेट भी नगर निगम के माध्यम से वितरित कराए जा रहे हैं। राधा स्वामी सत्संग व्यास के सेवादारों का कहना है कि अब टीकाकरण में सेवा करना ही उनका सत्संग हैं।

सेवादार सेवाभाव से सेवा करते नजर आ रहे हैं।

%d bloggers like this:
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369