Jan Mudde

No.1 news portal of India

जब दो ग्राम पंचायत विकास अधिकारीयो को भरी बैठक में भाजपा विधायक ने लगाई जमकर फटकार, कार्यवाही की दे डाली चेतावनी, डीपीआरओ ने किया मामला शांत

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की खंड विकास कार्यालय में आयोजित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की बैठक में पहुंचे झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल बैठक शुरू होते ही जिला पंचायत राज अधिकारी पर बरस पड़े उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विधायक होने के बावजूद भी किसी भी कार्य की सूचना उन्हें  समय पर नहीं मिलती जिसके चलते उन्हें और ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उसके बाद जैसे ही बैठक शुरू हुई तो उन्होंने सढोला माजरा गांव में सरकारी हैण्डपम्प को सार्वजनिक स्थान पर ना लगाए जाने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज कुमार और कोटवाल आलमपुर गांव में शुरू की गई सीसी रोड की जानकारी ना देने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं विधायक इतने गुस्से में थे कि उन्होंने दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने तक कि धमकी दे डाली । भाजपा विधायक को जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने शांत किया।

इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही वो बर्दाश्त नहीं करेंगे उनके क्षेत्र में  विकास कार्य की  जानकारी उन्हें समय पर मिलनी चाहिए  नहीं तो ऐसे अधिकारीयो को वो सबक सिखाना भी जानते हैं।

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव गांव के विकास को लेकर बेहद गंभीर है  वो भी झबरेड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं इसलिए उन्हें भी विकास कार्यों की जानकारी बेहतर तरीके से मिलनी चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कोई भी कार्य करने से पहले उन्हें उसकी जानकारी ज़रूर दें और ये तभी सम्भव है जब  विधायक और अधिकारीयो का आपसी तालमेल अच्छा रहेगा।

उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बैठक के दौरान दोनों ग्राम पंचायत विकास अधिकारीयो को जमकर फटकार लगाते हुए भविष्य में गलती ना दोहराने  की चेतावनी भी दी। दरअसल रुड़की ब्लॉक कार्यालय में आज ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की करोना महामारी और वैक्सिनेशन  की प्रगति जानने के लिए ग्राम विकास अधिकारियो की बैठक बुलाई गई थी

इस बैठक में गांव गांव में कोरोना किट वितरित करने की जानकारी और वैक्सिनेशन की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेने के लिए ज़िला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी हरिद्वार से रूडकी पहुंचे थे।कई घंटे तक चली बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी और ब्लॉक के सभी अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक में रूडकी खंड विकास अधिकारी मनोज कोठारी,नारसन विकास खण्ड अधिकारी बी एस नेगी,सहायक पंचायत विकास अधिकारी बिजेंद्र कुमार सैनी के अलावा सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369