आरिफ नियाज़ी
रुड़की खंड विकास कार्यालय में आयोजित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की बैठक में पहुंचे झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल बैठक शुरू होते ही जिला पंचायत राज अधिकारी पर बरस पड़े उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विधायक होने के बावजूद भी किसी भी कार्य की सूचना उन्हें समय पर नहीं मिलती जिसके चलते उन्हें और ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उसके बाद जैसे ही बैठक शुरू हुई तो उन्होंने सढोला माजरा गांव में सरकारी हैण्डपम्प को सार्वजनिक स्थान पर ना लगाए जाने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज कुमार और कोटवाल आलमपुर गांव में शुरू की गई सीसी रोड की जानकारी ना देने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं विधायक इतने गुस्से में थे कि उन्होंने दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने तक कि धमकी दे डाली । भाजपा विधायक को जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने शांत किया।

इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही वो बर्दाश्त नहीं करेंगे उनके क्षेत्र में विकास कार्य की जानकारी उन्हें समय पर मिलनी चाहिए नहीं तो ऐसे अधिकारीयो को वो सबक सिखाना भी जानते हैं।
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव गांव के विकास को लेकर बेहद गंभीर है वो भी झबरेड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं इसलिए उन्हें भी विकास कार्यों की जानकारी बेहतर तरीके से मिलनी चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कोई भी कार्य करने से पहले उन्हें उसकी जानकारी ज़रूर दें और ये तभी सम्भव है जब विधायक और अधिकारीयो का आपसी तालमेल अच्छा रहेगा।
उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बैठक के दौरान दोनों ग्राम पंचायत विकास अधिकारीयो को जमकर फटकार लगाते हुए भविष्य में गलती ना दोहराने की चेतावनी भी दी। दरअसल रुड़की ब्लॉक कार्यालय में आज ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की करोना महामारी और वैक्सिनेशन की प्रगति जानने के लिए ग्राम विकास अधिकारियो की बैठक बुलाई गई थी
इस बैठक में गांव गांव में कोरोना किट वितरित करने की जानकारी और वैक्सिनेशन की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेने के लिए ज़िला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी हरिद्वार से रूडकी पहुंचे थे।कई घंटे तक चली बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी और ब्लॉक के सभी अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक में रूडकी खंड विकास अधिकारी मनोज कोठारी,नारसन विकास खण्ड अधिकारी बी एस नेगी,सहायक पंचायत विकास अधिकारी बिजेंद्र कुमार सैनी के अलावा सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला