Jan Mudde

No.1 news portal of India

झबरेड़ा के संजीवनी नर्सिंग फार्मेसी ऑप्टोमेट्री कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस,लगाए गए पौधे

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

झबरेड़ा के  सजीवनी नर्सिंग फार्मेसी ऑप्टोमेट्री कालेज में  विश्व पर्यावरण दिवस के  अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण हेतु कालेज के सी.ई.ओ. डॉ. राकेश त्रिपाठी द्वारा कालेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कॉलेज के सीईओ डॉक्टर राकेश त्रिपाठी ने  छायादार पौधे का रोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से अपील की।इस दौरान उन्होंने  कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए जरूरी है कि आस-पास हरे-भरे पेड़ पौधे हों।

लेकिन आज के समय में बढ़ते औद्योगिकीकरण की वजह से लाखों पेड़-पौधों का काटा जा रहा है।ऐसे में पर्यावरण पर इसका साफ-साफ असर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा की पर्यावरण को शुद्ध रखने और हवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए अपने अपने आंगन  में पौधा रोपण करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे ऑक्सीजन की अहमियत का भी पता चला है।

डॉक्टर राकेश त्रिपाठी ने कहा की पेड़ पौधों से ही हमारा जीवन सुरक्षित हैं।हमें मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए पेड़ पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा करनी चाहिए।

इस दौरान वृक्षारोपण में कालेज की  शिक्षक  कु.मीरा नेगी, अमित विष्ठ,नर्सिंग की छात्राएं कु.मंजू,सुमन,अंजली, सारिका,चांदनी,बुलबुल,नीलम,रूमा और कॉलेज के सुरक्षा गार्ड ऋषि पाल सिंह यादव और  गार्डनर नाथी राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369