आरिफ नियाज़ी
भगवानपुर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ भगवानपुर पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए हैं पुलिस को इस मामले में सफलता भी मिल रही है भगवानपुर पुलिस ने मुकर्रम पुत्र अय्यूब निवासी गांव सिरचंदी स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को बीस लाख से अधिक की कीमत की स्मैक बरामद हुई है।
एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकर्रम बरेली के फतेहगंज से रिजवान नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर आया था आरोपी ने बताया कि इसमें पावर और कट स्मैक को दोनों मिलाकर बेचता था उसने ये पैसे भी स्मैक बेचकर ही कमाए थे पुलिस को आरोपी के पास से बीस हज़ार तीन सौ रुपये की नगदी,एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू,और एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने आरोपी मुकर्रम का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला