Jan Mudde

No.1 news portal of India

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने किया 23 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का उदघाटन, विधायक ने कहा बदलेंगे क्षेत्र की तस्वीर

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने सोहलपुर गाड़ा गांव में  राज्य योजना से बनने वाली ढाई किलोमीटर मार्ग का आज उदघाटन किया ये मार्ग सोहलपुर गाढ़ा गांव से कमेलपुर और नन्हेड़ा तक  लगभग 23 लाख की धनराशि से बनेगा।इस मौके पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर है गांव गांव के पक्के मार्गों को मुख्य मार्गो से जोड़ा जाएगा।

विधायक ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में उन्होंने झबरेड़ा विधानसभा में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए हैं कोई गांव या कस्बा ऐसा नहीं है जहां के रास्तों को उन्होंने ना बनवाया हो।साथ ही उन्होंने कहा कि झबरेड़ा क्षेत्र में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है गुणवत्ता में लापरवाही और खामियां मिलने पर सम्बंधित निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है की देश मे सबका साथ सबका विकास होना चाहिए उसी को लेकर वो भी आगे बढ़ रहे हैं। विकास कार्यों में उन्होंने किसी भी गांव में कोई भेदभाव नहीं किया और वो निरंतर विकास को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गॉड भाजपा मंडल अध्यक्ष तसव्वर अली रियासत अली सुलेमान मुजम्मिल हाफिज खुर्शीद पूर्व प्रधान पति शाहीन हाफिज खुर्शीद जितेंद्र बीडीसी ठेकेदार मुशर्रफ अली प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369