आरिफ नियाज़ी
रुड़की करोना मरीज़ों को लेकर एक तरफ जहां कई सामाजिक संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं तो वही राजनीतिक दलों के लोग भी अब आगे आने लगे हैं भाजपा महिला मोर्चा की दर्जनों महिलाएं आज सिविल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान कराने के लिए पहुंची जहां उन्होंने लगभग पचास यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया इस दौरान रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता
जिस तरीके से भाजपा के तमाम संगठन चाहे युवा मोर्चा हो या महिला मोर्चा वह रक्तदान शिविर को लेकर बेहद गंभीर बने हुए हैं और रक्तदान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ये बेहद सराहनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि रक्तदान में युवाओं के साथ साथ महिलाओं में भी बेहद उत्साह है सुबह सवेरे से ही कई दर्जन महिलाएं ब्लड बैंक पर पहुंच गई थी और उन्होंने रक्तदान में हिस्सा लिया इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी रक्तदान में आगे आने चाहिए रक्तदान एक महादान है और करोना महामारी में रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है
इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला महामंत्री प्रतिभा चौहान और रीना अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं भी किस करो ना काल में रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं और लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक कर रही हैं इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर रजत सैनी ने बताया कि बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सुबह सवेरे से ही ब्लड बैंक में पहुंच गई थी और रक्तदान करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पचास यूनिट ब्लड आज महिलाओं के सहयोग से अस्पताल को मिला है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिला है।इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री प्रतिभा चौहान रीना अग्रवाल ममता मित्तल मंडल अध्यक्ष आशा धस्माना मंडल महामंत्री गीता कार्की पार्षद हेमा बिष्ट, कमला कैंथोला नेगी पुष्पा बूड़ाकोटि, शेम्पा समानता, डॉ पवन डॉ विपुल सैनी विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला