आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा में डेडिकेटिड कोविड केयर सैन्टर खुलने के बाद पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ गौरव चौधरी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि झबरेड़ा में कोविड केयर सैंटर के खुलने से लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा अब यहां के लोगों को बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो कोई सत्ता में रहे लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने की आवश्यकता है प्रदेश के सी एच सी और पीएचसी और सरकारी स्कूलों को और अधिक बेहतर बनाये जाने की अभी आवश्यकता है।
गौरव चौधरी ने का कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर सरकार अच्छा प्रयास कर रही है दोनों को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा नगर पंचायत पर अस्पताल के लिए भूमि उपलब्ध ना कराने के आरोप पर गौरव चौधरी ने कहा कि नगर पंचायत को इस बाबत प्रस्ताव दे देना चाहिए झबरेड़ा का सौभाग्य है कि चैयरमैन, विधायक सांसद और सरकार भाजपा की है जिसके चलते नगर पंचायत को प्रस्ताव देरी नहीं करनी चाहिए
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल इस प्रस्ताव को शासन से स्वीकृत करा लेंगे इस मामले में ज़रा भी देरी नहीं होनी चाहिए । उन्होंने भाजपा विधायक और चैयरमैन के बीच उपजे विवाद पर कहा कि ये दोनों में तालमेल ना बनने की कमी हो सकती है जब भाजपा का चाबुक चलेगा सब कुछ ठीक हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा का बड़ा परिवार है छोटी छोटी बातें होती रहतीं हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह जात्ति को लेकर कहा कि किसी दूसरे पर आरोप लगाने से पहले अपने आप को भी देखना चाहिए आपने कोविड काल मे लोगों की कितनी मदद की है सबक लेना चाहिए।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला