आरिफ नियाज़ी
रूडकी के हैल्पिंग हैंड कोविड सेल का आज डेढ़ माह बाद समापन कर दिया गया जिन लोगों ने इस सेल में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान रहा उन्हें मंच पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस दौरान तमाम संगठनों के साथ साथ नगर निगम ओर से मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि जब इस हेल्पिंग हैंड्स कोविड सेल को चलाने के लिए विधायक प्रदीप बत्रा ने उनके सामने प्रस्ताव रखा तो उस समय कोरोना महामारी का प्रभाव काफी बढ़ा हुआ था उस समय काफी चुनोतियाँ थीं लेकिन जैसे जैसे हैल्पिंग हैंड्स कोविड सेल को तैयार किया जाने लगा तो इसके बेहतर परिणाम सामने आने लगे बाहर से कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगी और लोगों को इस सैन्टर में बेहतर उपचार मिला।
विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा इस सैंटर को चलाने में कई सामाजिक संगठनों का अहम योगदान रहा जिससे चुनोतियाँ खत्म होती चली गई ।इस दौरान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज के समय मे समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है अगर ऐसे में किसी के जीवन को बचा लिया जाए तो इससे बढ़कर कुछ हो नही सकता।
उन्होंने कहा कि जितने भी इस सैंटर में कोविड के मरीज पहुंचे उनको ठीक करना बड़ी चुनोती थी लेकिन सिविल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ संजय कंसल, डॉ विशाल, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ साथ नगर निगम की मुख्य नगर अधिकारी का उन्हें भरपूर सहयोग मिला का उन्हें बड़ा सहयोग और योगदान मिला जिसके चलते उनका होंसला लगातार बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि इस सैन्टर के चलाने में उन्हें काफी अनुभव रहे हैं जिन लोगों ने इस कोविड सैन्टर में बढ़ चढकर हिस्सा लिया मैं उन सभी लोगों का आभारी हूँ।
इस दौरान मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा ने कहा कि कोरोना माहमारी में रूडकी और आसपास के काफी लोग इस माहमारी की चपेट में आए थे लेकिन कोरोना काल मे विधायक प्रदीप बत्रा का कार्य बेहद सराहनीय रहा है।नूपुर वर्मा ने कहा की कोविड काल मे नगर निगम की टीम पूरे शहर में साफ सफाई और सैनेटाइज़ेशन को लेकर बेहद गंभीर है लगातार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं रूडकी शहर पहले से बेहतर नज़र आ रहा है।
इस मौके पर रूडकी इंडस्ट्री ऐसोसियेशन के सचिव रविं प्रकाश ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा कोरोना माहमारी में लोगों के लिए फरिश्ता साबित हुए है विधायक दिन रात लोगों की मदद के लिए भागते रहे जो कोरोना के गंभीर मरीज थे उन्हें हायर सैन्टर ले जाते रहे और उनका बेहतर उपचार कराया।उन्होंने कोविड केयर सैन्टर पर कभी भी ऑक्सीजन और दवाईयों की कमीं नहीँ लगने दी।
लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया।इस मौके पर सिविल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ संजय कंसल, कुणाल सचदेवा,दीपक अरोड़ा,रामगोपाल कंसल, प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता,ऋषभ कपूर,भरत कपूर, पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह, प्रमुख समाज सेवी राम अग्रवाल,सी ए मनमोहन शर्मा,समर्पण संस्था के नरेश यादव ,डॉ विकास त्यागी,आकाश त्यागी,दीप त्यागी,हाजी मुस्तकीम,डॉ विकास त्यागी, अशोक त्यागी, मुकेश शर्मा,अजय भारद्वाज, विकास सिंगल,अजय शर्मा,मुकुल गर्ग आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला