Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी के करनल्स हॉस्पिटल प्रबन्धन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,खामिया मिलने पर हॉस्पिटल पर लगी सील,नए मरीज़ों की नहीं होगी भर्ती,जांच जारी, डॉक्टर पर होगा केस दर्ज

Spread the love

आरिफ नियाज़ी
रूडकी के मंगलौर रोड पर स्थित करनल हॉस्पिटल पर आज ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से दिनभर हड़कंप मचा रहा। ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को अस्पताल में बड़े पैमाने पर  खामियां मिली हैं जिनमे कोरोना मरीज़ों से आपदा प्रबंधन के नियमो को ताक पर रखकर उनसे मोटी रकम वसूली गई।

फिलहाल बड़े पैमाने पर अनियमितताएं मिलने पर हॉस्पिटल  को सील कर दिया गया  है दो मरीज़ों की तहरीर के आधार पर पुलिस अब पुलिस हॉस्पिटल प्रबन्धन के खिलाफ केस भी दर्ज कर सकती है। आज ज़िला प्रशासन की अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ बड़ी रकार्यवाही से दिनभर अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा।

इस मौके पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ,जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल, सीएम डॉ शंभु नाथ झा, सीएएमएस संजय कंसल एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,कोतवाल राजेश शाह,कोतवाल गंगनहर मनोज मैनवाल आदि अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। गौरतलब है कि रूडकी के करनल्स अस्पताल  के डॉक्टर अदनान मसूद के हॉस्पिटल की कोविड काल मे ज़िला प्रशासन को बड़े   पैमाने  शिकायत मिल रही थी।

अस्पताल पर आरोप था  की मरीज़ों से उपचार के नाम  मोटी रकम रकम वसूली जा रही है जिसको स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया। इस दौरान जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन की टीम ने बिझौली गांव के एक मरीज के साथ साथ अस्पताल डॉक्टर के बयान भी दर्ज किए हैं फिलहाल अग्रिम आदेशों तक अस्पताल में नए मरीज़ों की भर्ती नहीं होगी।

इस दौरान प्रशासन की टीम के सामने कुछ मरीज़ों के परिजन मौके पर पहुंचे और डॉक्टर पर उपचार के नाम पर मोटी रकम वसूलने के आरोप लगाए।इस  दौरान जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने बताया कि फिलहाल हॉस्पिटल को लेकर जांच जारी है नए मरीज भर्ती नहीं होंगे हॉस्पिटल पर सील लगाने की कार्यवाही की जा रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369