रूडकी के ग्राम सरकड़ी ताहरपुर गांव में पूर्व प्रधान पति और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चाबके पूर्व जिला महामंत्री के बीच हुए विवाद में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने पूर्व प्रधान पति शाहनवाज़ और उसके भाई सादिक की गिरफ्तारी के बाद आज दूसरे पक्ष के शाहिद और उसके पिता अफ़ज़ाल को गिरफ्तार किया है । जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि 19 मई को सरकड़ी ताहरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान पति शाहनवाज़और दानिश गौड़ के पक्ष के बीच फायरिंग हुई थी जिसमें दानिश गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था इतना ही नहीं उंसके भाई शाहिद को भी चोट लगी थी जबकि दूसरे पक्ष की ओर से पूर्व प्रधान पति शाहनवाज़ भी घायल हुआ था पुलिस ने एक दिन बाद ही पूर्व प्रधान पति शाहनवाज़ और उसके भाई सादिक़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि आरोपी शाहिद और उसके पिता अफ़ज़ाल को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि शाहिद और उसके पिता अफ़ज़ाल पर मुकदमा अपराध संख्या 364/ 2021 धारा 147 148 149 307 323 504 506 आईपीसी बनाम अफजाल आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमें आज आरोपी अफजाल और शाहिद को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

More Stories
झबरेड़ा के कांग्रेस नेता राव कुर्बान ने कहा की वह जन्म से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं लेकिन कुछ लोग फैलाते हैं झूठी अफवाह
रुड़की के लंढोरा में सड़क हादसे में एसडीएम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीएम घायल,चालक की मौत, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
चुड़ियाला गांव के पास दो बाईक की आमने सामने की टक्कर में दो घायल,एक कि हालत गंभीर,सिविल होस्पिटल से हायर सैन्टर रैफर*