आरिफ नियाज़ी
भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ गांव में शुक्रवार की देर शाम को बाइक सवार बदमाशों ने एक घर पर जमकर फायरिंग कर दी जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई मौके पर हंगामा इतना बढ़ा कि ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गांव में फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल होते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया फिलहाल भगवानपुर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है वही सी ओ मंगलौर पंकज गैरोला का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।जांच जारी है।
दरअसल भगवानपुर के जहाजगढ़ गांव में देर शाम बाइक सवार पहुंचकर कुछ लोगों ने हवा में फायरिंग कर दी थी जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया था इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी भी हुई थी फिलहाल तहरीर के आधार पर भगवानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वही पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है । फायरिंग का आरोप भिस्तीपुर गांव के मोहित, रोहित अक्षित और काका पार लगा है मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला