Jan Mudde

No.1 news portal of India

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के खिलाफ किसानों ने भी खोला मोर्चा,किसानों ने सौंपा एसपी देहात को ज्ञापन,निष्पक्ष जांच की मांग

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के वायरल वीडियो के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। विगत दिवस गुस्साए किसानों ने भाजपा विधायक के खिलाफ ग्राम भगतोवाली में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक बैठक आयोजित कर विधायक की निंदा की थी। शनिवार को भी दर्जनों क्षेत्रवासी पूर्व चैयरमेन चौधरी मांगेराम के साथ एसपी देहात कार्यालय पहुँचे ओर उन्हें ज्ञापन सौंपकर उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

पूर्व चेयरमैन चौधरी मांगेराम सिंह पंवार का आरोप है कि भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल बेकसूर लोगों पर एससी/एसटी एक्ट  लगवाने का प्रयोग कर रहे हैं और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। चौधरी मांगेराम सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक लगातार अपनी  घटती हुई लोकप्रियता से बौखला गए हैं, जिसके चलते वह उल्टे सीधे कार्य करने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का क्षेत्र में लगातार जनाधार घट रहा है, जिसकी वजह से वह बौखला गए हैं।

उन्होंने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें उल्टे सीधे मुकदमों में फंसाने का काम कर रहे हैं, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक को लोगों के सवालों का सामना करना चाहिए ना  कि उन पर झूठे  मुकदमें दर्ज कराने चाहिये। उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष रुप से जांच करने की एस पी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से मांग की।

ज्ञापन देने वालों में विकास शर्मा, जितेंद्र पटेल, सागर सैनी, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सागर सिंह, विजेंद्र सिंह त्यागी, राजपाल प्रधान, योगेश प्रधान, रोबिन पवार, सुमित कुमार, डॉ मुकेश, संजय प्रधान, प्रवीण पंवार,ईसा त्यागी, आदि दर्जनों लोगों ने एसपी देहात को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सभी लोगों ने भाजपा विधायक द्वारा किए गए मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने की मांग की और विधायक के इस कृत्य की कठोर निंदा की  इस मामले में एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। किसानों ने निष्पक्ष जांच कराने की उनसे मांग की है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369