Jan Mudde

No.1 news portal of India

उत्तराखंड के चकराता में बादल फटने से भारी क्षति, बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू टीम

Spread the love

उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं।पहाड़ के कई इलाकों में पिछले 1 महीने में बादल लगातार फटे हैं।वही पिछले 2 दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश ने भी आपदा के हालात बना दिए हैं। ऐसे में चकराता तहसील के बिजनू के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है।

सुबह बादल फटने से कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 4 लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँच चुकी है। SDRF की तरफ़ से बयान जारी किया गया है  तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए 1 व्यक्ति की बॉडी निकाल दी गई है।

जौनसार बावर के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड में बादल फटने से चार लोग हताहत हुए हैं। कुछ पशु भी प्रभावित हुए हैं। लोक पंचायत के सदस्य मौके पर पहुंच चुके हैं।  श्री चंद शर्मा ने किया बयान जारी। विजनाड में मलवा आने से एक छानी दब गई है जिसमें 3 लोग लापता हो गए हैं

बताया गया लापता लोग कोल्हा निवासी है मुन्ना नाम का शख्स है और दो उसके बब्चे है तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए 1 व्यक्ति की बॉडी निकाल दी गई है एवं 2 लड़किया अभी लापता है जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य sdrf की टीम,पुलिस और ग्रामीणों द्वारा जारी है

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369