Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी ईदगाह में पांच लोग ही अदा कर सकेंगे ईद की नमाज़,मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने की अपने घरों में ईद की नमाज़ अदा करने की लोगों से अपील

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी के मदरसा अरबिया रहमानिया के कार्यपालक अधिकारी एवं पी सी एस वित्त मोहम्मद तंज़ीम ने ईद उल फितर  के मौके  पर सभी लोगों से ईद की नमाज़ अपने घरों पर ही अदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय कोविड जैसी महामारी से जहां पूरा देश नाजुक दौर से गुज़र रहा है वहीं सभी लोगों को प्रशासन की कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना चाहिए।

मोहम्मद तंज़ीम ने कहा कि ज़िंदगी और सेहत की हिफाज़त एक शरई फरिजा है इसलिए वबाई अमराज के फैलाव के मोके पर हिफ़ाज़ती तदबीर एख्तियार करना भी ज़रूरी अमल है। खुद हमारे नबी हुज़ूर स.अ.व. ने तलकीन फरमाई है की जहा वबाई मर्ज फूट पड़ा हो वहा के लोग दूसरे मकामात पर ना  जाए दूसरी जगह के लोग वहा जाने से एहतियात करे।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने सभी मुस्लिम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद के मोके पर दुकानों पर भीड़ ना  लगाए बल्कि सादगी के साथ ईद मनाये। प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें ।प्रशासन के  मुताबिक ईद कि नमाज़ घरो मे ही अदा करें।उन्होंने कहा कि  ईदगाह मे सिर्फ पाँच  लोग ही ईद की  नमाज़ अदा करेंगे जिनके नाम प्रशासन को पहले ही  भेज दिये गए है।उन्होंने बताया कि  हुज़ूर स. अ. व. ने फरमाया कि “कब्रिस्तान व बेतुलखला के अलावा सारी ज़मीन एक मस्जिद है”      –   तिरमिजी (अलसलाह 291)ईद कि नमाज़ मे दो सफ़ों के बीच एक सफ का और दो नमाज़ी के बीच एक मीटर का फासला ज़रूर  रखे ,मास्क ज़रूर लगाए।

हुज़ूर स. अ. व. ने फरमाया कि “अगर छींक या खांसी आए तो अपने मुह को कोहनी या कपड़े से ढक ले  – अबू दाऊद, तिरमिजी (book- 43, हदीस 2969) सही मुस्लिम।ईद कि नमाज़ के बाद गले मिलने और  हाथ मिलाने से परहेज करे और ज़बानी ही मुबारकबाद दे , प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन  का सख्ती के साथ पालन करे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369