आरिफ नियाज़ी
रूडकी के मदरसा अरबिया रहमानिया के कार्यपालक अधिकारी एवं पी सी एस वित्त मोहम्मद तंज़ीम ने ईद उल फितर के मौके पर सभी लोगों से ईद की नमाज़ अपने घरों पर ही अदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय कोविड जैसी महामारी से जहां पूरा देश नाजुक दौर से गुज़र रहा है वहीं सभी लोगों को प्रशासन की कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना चाहिए।
मोहम्मद तंज़ीम ने कहा कि ज़िंदगी और सेहत की हिफाज़त एक शरई फरिजा है इसलिए वबाई अमराज के फैलाव के मोके पर हिफ़ाज़ती तदबीर एख्तियार करना भी ज़रूरी अमल है। खुद हमारे नबी हुज़ूर स.अ.व. ने तलकीन फरमाई है की जहा वबाई मर्ज फूट पड़ा हो वहा के लोग दूसरे मकामात पर ना जाए दूसरी जगह के लोग वहा जाने से एहतियात करे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने सभी मुस्लिम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद के मोके पर दुकानों पर भीड़ ना लगाए बल्कि सादगी के साथ ईद मनाये। प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें ।प्रशासन के मुताबिक ईद कि नमाज़ घरो मे ही अदा करें।उन्होंने कहा कि ईदगाह मे सिर्फ पाँच लोग ही ईद की नमाज़ अदा करेंगे जिनके नाम प्रशासन को पहले ही भेज दिये गए है।उन्होंने बताया कि हुज़ूर स. अ. व. ने फरमाया कि “कब्रिस्तान व बेतुलखला के अलावा सारी ज़मीन एक मस्जिद है” – तिरमिजी (अलसलाह 291)ईद कि नमाज़ मे दो सफ़ों के बीच एक सफ का और दो नमाज़ी के बीच एक मीटर का फासला ज़रूर रखे ,मास्क ज़रूर लगाए।
हुज़ूर स. अ. व. ने फरमाया कि “अगर छींक या खांसी आए तो अपने मुह को कोहनी या कपड़े से ढक ले – अबू दाऊद, तिरमिजी (book- 43, हदीस 2969) सही मुस्लिम।ईद कि नमाज़ के बाद गले मिलने और हाथ मिलाने से परहेज करे और ज़बानी ही मुबारकबाद दे , प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला