आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड में कांग्रेस के संगठन को मज़बूत करने के लिए जल्द ही कुछ शहर और गांव के ज़िम्मेदार लोगों को संगठन में अहम पदों पर ज़िम्मेदारी दी जाएगी जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। 2022 विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए कांग्रेस पार्टी जहां पूरा मंथन करने में जुटी है। तो वहीं कोरोना काल मे लौकडाउन के बाद कांग्रेस पार्टी अपने कुछ समर्पित कार्यकर्ताओं को भी आगे बढ़ाने का काम करेगी जिनमे मुख्य रूप से युवाओं और अनुभवी लोगों को संगठन में बेहतर स्थान मिलेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रूडकी और हरिद्वार में सब कुछ ठीक ठाक रहा तो पार्टी के संगठन को और बेहतर तरीके से मज़बूत किया जाएगा। इतना ही नहीं जो पार्टी कार्यकर्ता किसी कारण से मायूस होकर घर बैठ गए हैं उन्हें भी पार्टी अब आगे बढ़ाने का काम करेगी। रूडकी शहर में भी सभी वर्गों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। कांग्रेस पार्टी जहाँ कई सैनी समाज के ज़िम्मेदार लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेगी वहीं मुस्लिम में भी प्रमुख समाजसेवी डॉ इरशाद मसूद के बेटे सादात मसूद जैसे युवा नेता को संगठन में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी जाएगी।

इस बाबत रूडकी ग्रामीण से कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री याकूब सिद्दीकी ने बताया कि कांग्रेस सभी वर्गों का सम्मान करती है पार्टी लॉकडाउन के बाद बूथस्तर पर संगठन को मज़बूत करेगी जिसमें रूडकी शहर में पंजाबी,सैनी,ब्राह्मण के अलावा मुस्लिम वर्ग के लोगों को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी।उन्होंने बताया कि कांग्रेसी नेता सादात मसूद को भी कांग्रेस बड़ा अहम पद संगठन में देने जा रही है जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।
उन्होंनेकहा कि कोरोना काल मे सरकार सभी मोर्चो पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है देश मे आक्सीजन नहीं है वेंटिलेटर नहीं हैं लेकिन सरकार के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है ऐसे में सरकार की जवाबदेही बनती है लेकिन सरकार अपनी जवाबदेही से साफ बच रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला