आरिफ नियाजी
रूडकी में कोरोना काल मे व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान है आलम ये है कि छोटे व्यापारियों के सामने लॉकडाउन में बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।रूडकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में है और व्यापारी भी बेहद परेशानी में है ऐसे में व्यापारियों के सामने बड़ी चुनोती खड़ी हो गई है।
खास तौर से रेहडी ठेली लगाने वाले छोटे व्यापारियों को अपना परिवार चलाना बेहद मुश्किल हो गया है प्रदेश सरकार को ऐसे में व्यापारियों को बड़ी राहत देनी चाहिए।व्यापारियों से जी एस टी की पूरी छूट होनी चहिए। पानी का बिल, हाउस टैक्स का बिल माफ होना चाहिए और सेल टैक्स और इनकम टैक्स में भी सरकार को छूट होनी चाहिए।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
हालांकि उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष लॉकडाउन में भी व्यापारियों से जीएसटी में छूट,पानी और हाउस टैक्स जैसे बिलों में छूट देने का वायदा किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि आज छोटे व्यापारी बेहद परेशान हो चुका है ऐसे में सरकार को आगे आना चाहिए।
उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है इसे मिलजुल कर मनाए और लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाए। उन्होंने सभी लोगों से बढ़ते कोरोना को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी की।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला