Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी की साइंटिस्ट फ़रज़न्द हुसैन एकेडमी ने गरीबों को वितरित किया राशन,कोरोना काल मे लोगों की मदद के लिए आगे आई एकेडमी

Spread the love

आरिफ नियाजी

रूडकी के गुलाब नगर स्थित साइंटिस्ट फ़रज़न्द हुसैन इस्लामिक इंटरनेशनल एकेडमी कोरोना काल मे गरीब लोगों के लिए  मसीहा साबित हुई है एकेडमी प्रबन्धन द्वारा गरीब लोगों को  राशन उपलब्ध कराया है जिसमें आटा चीनी तेल और रसोई का सभी ज़रूरी  सामान शामिल है। आज 25 लोगों को राशन उपलब कराया गया।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

इस मोके पर एकेडमी के प्रबंधक अब्दुल कुद्दुस ने बताया की एकेडमी की डायरेक्टर शबाना हुसैन और तारीख हुसैन हमेशा गरीबों और असहाय लोगों की मदद को लेकर आगे रहे हैं उन्होंने पहले भी अपनी खिदमात को अंजाम दिया है लॉकडाउन लगने से जहां गरीब और मज़दूर लोगों के सामने रोजी रोटी  का कमाना बेहद मुश्किल हो जाता है वही अब फ़रज़न्द हुसैन एकेडमी ने ऐसे लोगो की मदद का बीड़ा उठाया है  जो गरीब हैं ये राहत  निरन्तर आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मानव  सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती गरीब की सेवा करने से रूहानी सकून हासिल होता है। अब्दुल कुद्दुस ने बताया कि आज गुलाबनगर के 25 परिवारों तक  राशन पहुंचाया गया है 25 लोगों को दो दिन बाद राशन  दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि फ़रज़न्द हुसैन एकेडमी समय समय पर लोगों की मदद के लिए आगे आती रही है पहले कोरोना काल के  समय मे भी साइंटिस्ट  फ़रज़न्द हुसैन इस्लामिक  इंटनेशनल एकेडमी द्वारा काफी लोगों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369