Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी के रहमानिया मदरसे में कोरोना काल मे मैक्स रेमेडीज़ ने लगाया स्वास्थ्य कैम्प, लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच,निशुल्क बांटी गई दवाईयां

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

एक तरफ जहां कोरोना जैसी महामारी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है वही अब इस बीमारी का उपचार यूनानी पद्धति   से भी सम्भव है अगर  प्रारम्भ में ही   कोरोना के लक्षण दिखाई दे जाएं तो यूनानी जोशांदा और काढ़े से इस बीमारी  पर काबू पाया जा सकता है।आज रहमानिया अरबी  मदरसे में मैक्स रेमेडीज  द्वारा एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें  वायरल खांसी जुखाम आदि  बीमारियों  से निजात के  लिए निशुल्क दवाई वितरित की गई।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

इस मौके पर रहमानिया अरबी मदरसे के प्रबन्धक मौलाना अरशद ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश इस समय बेहद  नाजुक दौर से गुज़र रहा है लोगों को ज़रूरी कार्य से ही अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए मस्जिदों में भी भीड़ भाड़ ना लगाएं मास्क का प्रयोग करे और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें  तभी कोरोना जैसी महामारी को मात दी जा सकती है।

मौलाना ने आह्वान किया कि सरकार की गाइडलाइन का ठीक से पालन करें और पुलिस प्रशासन का इस संकट की घड़ी में पूरा सहयोग करें उन्होंने कहा कि रमज़ान के इस पाक महीने में घर पर ही रहकर इबादत करें।इस दौराना मैक्स रेमेडीज़ के डायरेक्टर डॉक्टर  मतिउल्लाह  मजीद ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी का उपचार आयुर्वेद के साथ साथ यूनानी पद्धति में भी मिलता है ये पद्धति सबसे पुरानी पद्धति है अगर प्रारम्भ में ही किसी बीमारी के लक्षण मिल जाएं तो यूनानी पद्धति में इसका कारगर उपचार है।

डॉ मतिउल्लाह  मजीद ने बताया कि  कोरोना जैसी बीमारी में  वेदों द्वारा बताई गई जड़ी बूटियों का काढ़ा और  जोशांदा काफी कारगर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि वो पिछले लंबे समय से रहमानिया मदरसे में कैम्प लगाते रहे हैं जहां उन्होंने कुछ मरीज़ों  के स्वास्थ्य की जांच भी की है ।

उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार को  यूनानी  पद्धति   के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करना चाहिए जिस तरीके से आयुर्वेद को प्रदेश में बढ़ावा और उसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है उसी तरह से यूनानी पद्धति को भी बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब इस तरह  के कैम्प पूरे ज़िले में लगाये जायेंगे ताकि लोग इस पद्धति को लेकर भी जागरूक हों।

इस मौके पर  हकीम  ज़ाहिद उमर, के अलावा अरबी  मदरसे के तमाम उलेमा और तालिबे इल्म मौजूद रहे।इस दौरान मैक्स रेमेडीज़ की ओर से  कंपनी के निर्मित जोशांदा और काढ़ा निशुल्क दिया गया।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369