रूडकी के सफरपुर सरकड़ी गांव निवासी भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं युवा नेता दानिश गौड़ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया है। दानिश गौड़ के अस्वस्थ होने की सूचना जैसे ही उनके समर्थकों को लगी तो उन्हें बेहद अफसोस हुआ। दानिश के समर्थक और उनके गांव के ग्रामीणों ने दानिश गौड़ के जल्द स्वास्थ्य लाभ की दुआएं की हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गौरतलब है कि दानिश गौड़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महामंत्री है और इस बार वो अपने गांव में प्रधान पद के प्रतियाशी भी हो सकते हैं। दानिश गौड़ भाजपा के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं यही कारण है किं उन्होंने मुस्लिम समाज के सैंकड़ो युवाओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्या दिलाई है। दानिश गौड़ के कोरोना संक्रमित होने के बाद जहां उनके परिजन बेहद सहमे हुए हैं वही उनके आमर्थको में भी काफी मायूसी है और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की दुआ कर रहे हैं।
फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया है।दानिश गौड़ ने बताया कि उन्हें शुरू में खांसी जुखाम की शिकायत हुई थी और बाद में बुखार की शिद्दत हुई जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टैस्ट कराया जिसमे रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला