Jan Mudde

No.1 news portal of India

झबरेड़ा की चार्ली टोर्नेडो अब रूडकी शहर का भी करेगी सैनेटाइज़ेशन, अब शहर के सभी वार्डो का बेहतर तरीके से होगा सैनेटाइज़ेशन

Spread the love

आरिफ नियाज़ी
रूडकी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज़ों को देखते हुए  नगर निगम भी बेहद गंभीर हो गया है  नगर निगम अधिकारियों ने अब झबरेड़ा नगर पंचायत से भी मदद ली है। झबरेड़ा नगर पंचायत ने अपनी चार्ली टोर्नेडो सैनेटाइज़ेशन स्प्रे मशीन को रूडकी में भेज दिया है जो कुछ दिन तक रूडकी के गली गली मोहल्लों में  बेहतर तरीके से सैनेटाइज़ेशन करेगी।

कोरोना काल मे ये काफी मददगार साबित होगी। चार्ली टोर्नेडो स्प्रे मशीन एक छोटे ट्रैक्टर पर लगाई गई है जो आसानी से शहर की तंग गलियों में पहुंच सकती है। गौरतलब है कि झबरेड़ा नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों और उनकी सूझ बूझ के चलते झबरेड़ा नगर ने सबसे पहले इस चार्ली टोर्नेडो स्प्रे मशीन को लाया गया था। पिछले वर्ष कोविड के दौरान झबरेड़ा में इसके बेहतर परिणाम सामने आए थे नगर पंचायत ने कस्बे की गली गली मोहल्लों को सैनेटाइज़ कराया था।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

चार्ली टोर्नेडो स्प्रे मशीन वैसे तो काफी विशेषताए है।हालांकि झबरेड़ा में बेहतर परिणाम सामने आने के बाद अब रूडकी में चार्ली टोर्नेडो गली गली मोहल्ले तेज़ी से सैनेटाइज़ेशन करने में  लगी है। रूडकी में पहली बार इस स्प्रे मशीन  को लाया गया है  जिससे शहर के सभी वार्डों को जल्द जल्द से सैनेटाइज़ेशन किया जा सके।

अपने अपने क्षेत्रों में हालांकि स्प्रे मशीन  के लिए  शहर  के लोगों ने भी नगर निगम अधिकारीयो को अलग से  प्राथना पत्र दिया है लेकिन बावजूद इसके निगम अधिकारी सैनेटाइज़ेशन को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं।इस स्प्रे मशीन के रूडकी में आने से काफी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369