आरिफ नियाज़ी
रूडकी के वायरलैस विभाग में तैनात रेडियो इंस्पेक्टर से ज़मीन खरीदने के नाम पर लगभग दो लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने वायरलैस इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।गौरतलब है कि रूडकी में वायरलैस विभाग में तैनात रेडियो इंस्पेक्टर के पद पर सचिन कुमार ने बूड़पुर गांव निवासी हर्ष तोमर से लगभग दो माह पूर्व एक भूमि का सौदा किया था जिसमे बतौर बयाना उन्होंने हर्ष तोमर को लगभग एक लाख 85 हज़ार की रकम का भुगतान कर दिया था।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आरोप है कि जब सचिन कुमार ने आरोपी हर्ष तोमर पर ज़मीन का बैनामा कराने का दबाव बनाया तो वो टाल मटोल करने लगा और नए नए वायदे करता रहा इतना ही नहीं आए दिन बहानेबाजी भी करने लगा जिसके चलते एक दिन परेशान होकर सचिन कुमार अपनी खरीदी गई भूमि को देखने के लिए मौके पर पहुंचे तो वहां इस नाम से कोई भूमि मौजूद नहीं थी जिससे उनके पैरों की ज़मीन खिसक गई। उन्होंने फिर आरोपी हर्ष तोमर से संपर्क किया तो उसने फोन नहीं रिसीव किया।
फिलहाल वायरलैस विभाग के रेडियो इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने सिविल लाइन कोतवाली में आरोपी हर्ष तोमर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर आरोपी हर्ष तोमर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला