आरिफ नियाज़ी
हरिद्वार ज़िले में लॉकडाउन लगने के बाद अब ज़रूरी चीज़े भी शाम चार बजे तक ही मिलेंगी।इतना ही नहीं रेडी ठेली और ज़रूरी सामान बेचने वाले जहां वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा तो वहीं रेट लिस्ट लगाना भी बेहद ज़रूरी होगा। आज एएसडीएम पूरण सिंह राणा,सीओ बहादुर सिंह चौहान और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस बाज़ार में पहुंचे और सभी रेहड़ी ठेली, परचून और थोक विक्रेताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शाम चार बजे के बाद कोई भी दुकानदार अपनी दुकानें ना खोलें।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। मास्क का प्रयोग करें सामाजिक दूरी बना कर रखें और ज़रूरी कार्य से ही घर से बाहर निकलें। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों को सख्ती से चेतावनी भी दी।पुलिस ने कहा भीड़ भाड़ लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होगी।
इस दौरान सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि कुछ दुकानदारों को लॉकडाउन की जानकारी नहीं थी इसलिए उनको जानकारी देने के लिए आज पुलिस प्रशासन जानकारी देने और लोगों को कोविड नियमो की जानकारी देने का काम कर रहे हैं। राजेश शाह ने बताया कि शाम चार बजे के बाद बाज़ार में ज़रूरी सामान भी नहीं मिलेगा। बाज़ार चार बजे तक ही खुलेगा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला