आरिफ नियाज़ी
रूड़की। सौंदर्यीकरण और सफाई के नाम पर तालाब की खुदाई के मामले में एक ठेकेदार ने लाखों की मिट्टी को ठिकाने लगा दिया जिसकी प्रशासन से कोई अनुमति तक नहीं ली गई अब स्थानीय लोगों की शिकायत पर तहसील प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है। सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने जांच और तेज़ कर दी है।

वहीं क्षेत्रीय पार्षद धीराज सिंह ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद बताया है। गौरतलब है कि सलेमपुर राजपुताना कृष्णा नगर में एक तालाब के सौन्दर्यकरण के कार्य में जेसीबी और ट्रैक्टर से निकाली गई मिट्टी को बेचे जाने का आरोप क्षेत्र के लोगों ने ठेकेदार पर लगाया है। जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।
गौरतलब है सलेमपुर राजपुताना निवासी रघुनाथ सैनी पुत्र यशपाल सैनी ने ज़िला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारयो से शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर जे सी बी लगाकर बड़े पैमाने पर खनन किया है इतना ही नहीं लगभग बीस दिन तक ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर अवैध खनन के नाम पर लाखों की सरकार को हानि पहुंचाई है।
वहीं प्रमुख समाज सेवी मनोज सैनी,भाजपा नेता सुलेख कुमार सैनी ने आरोप लगाया कि तालाब के सौंदर्यकरण के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कार्य हुआ है इतना ही नही इस कार्य के लिए संबंधित ठेकेदार के पास कोई प्रशासनिक अनुमति भी नहीं थी सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई गई है तालाब को इतना गहरा कर दिया गया है कि बरसात के दिनों में इस तालाब में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है उन्होंने सभी अधिकारियों से शिकायत की है।
वहीं नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कांत भट्ट ने बताया कि शिकायत उन्हें भी मिली है तालाब की मिट्टी को किसी सूरत में बेचा नहीं जा सकता फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। हालांकि सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत को तहसील प्रशासन ने भी गम्भीरता से लिया है जिसकी जांच तेज़ हो गई है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला