Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी के दुर्गा मंदिर के पुजारी ने लगाई पुलिस से परिवार की सुरक्षा की गुहार, कहा कुछ लोग पहुंचा सकते हैं उनके परिवार को भारी नुकसान

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की के दुर्गा मंदिर में मंदिर समिति और मंदिर के पुजारी का विवाद गहराता जा रहा है आलम ये है कि मंदिर समिति के बाद अब मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने अपने परिवार के साथ गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है इस दौरान दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और रूडकी सीओ से मिलकर समिति के कुछ पदाधिकारियों की शिकायत भी की है

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

इस मौके पर  उन्होंने  बताया कि  मंदिर समिति के कुछ लोग उन्हें जानबूझकर परेशान करने में लगे हैं उन्हें अपनी   और अपने परिवार की  जान का खतरा है उन पर कभी भी कोई हमला कर सकता है। पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि  समिति के कुछ लोग उन्हें बेहद परेशान कर रहे हैं जिससे उनका मानसिक  उत्तपीड़न हो रहा है उनका परिवार बेहद डरा हुआ महसूस  कर रहा है उन्हें इंसाफ चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पूर्व दुर्गा  मंदिर समिति और मंदिर के पुजारी पंडित  जगदीश प्रसाद पैन्यूली के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है अब मामले ने और अधिक तूल पकड़ लिया है दोनों पक्ष आमने सामने हैं और दोनों पक्ष पुलिस अधिकारीयो से एक दूसरे की  शिकायत तक कर चुके हैं हालांकि समिति के लोगों द्वारा मंदिर के पुजारी की सेवाएं भी समाप्त कर दीं हैं लेकिन समिति के इस आदेश को पुजारी मानने को  तैयार नहीं हैं।

पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली अपने परिवार के साथ आज गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधिकारियो से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की।उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एक बड़ा सडयंत्र रचा जा सकता है।वहीं इस बाबत सी ओ रूडकी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि   दोनों पक्षों ने अपना अपना पक्ष रखा है जिसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षो से जानकारी जुटाई जा रही है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369