आरिफ नियाज़ी
रुड़की के दुर्गा मंदिर में मंदिर समिति और मंदिर के पुजारी का विवाद गहराता जा रहा है आलम ये है कि मंदिर समिति के बाद अब मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने अपने परिवार के साथ गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है इस दौरान दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और रूडकी सीओ से मिलकर समिति के कुछ पदाधिकारियों की शिकायत भी की है
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मौके पर उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के कुछ लोग उन्हें जानबूझकर परेशान करने में लगे हैं उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा है उन पर कभी भी कोई हमला कर सकता है। पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि समिति के कुछ लोग उन्हें बेहद परेशान कर रहे हैं जिससे उनका मानसिक उत्तपीड़न हो रहा है उनका परिवार बेहद डरा हुआ महसूस कर रहा है उन्हें इंसाफ चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पूर्व दुर्गा मंदिर समिति और मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है अब मामले ने और अधिक तूल पकड़ लिया है दोनों पक्ष आमने सामने हैं और दोनों पक्ष पुलिस अधिकारीयो से एक दूसरे की शिकायत तक कर चुके हैं हालांकि समिति के लोगों द्वारा मंदिर के पुजारी की सेवाएं भी समाप्त कर दीं हैं लेकिन समिति के इस आदेश को पुजारी मानने को तैयार नहीं हैं।
पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली अपने परिवार के साथ आज गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधिकारियो से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की।उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एक बड़ा सडयंत्र रचा जा सकता है।वहीं इस बाबत सी ओ रूडकी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपना अपना पक्ष रखा है जिसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षो से जानकारी जुटाई जा रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला