आरिफ नियाज़ी
रूडकी के कृष्ना नगर में हुई युवती की हत्त्या के बाद प्रदेश के राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने पीड़ित परिवार के आवास पर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाये जाने का पीड़ित परिवार को आशवासन दिया। इस दौरान राज्य मंत्री यतीश्वरानन्द ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि घटना बड़ी दर्दनाक है दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ऐसी सोच के लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है सरकार इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि वो जल्द ही प्रदेश के दीजीपी से मिलकर भी इस मामले में वार्ता करेंगे।स्वामी ने कहा कि जल्द ही सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा भी देगी।गौरतलब है कि शनिवार को दोपहर के समय कृष्णा नगर में एक तरफा प्यार के चलते आरोपी हैदर, उंसके दोस्त शारिक और आसिफ ने धारदार हथियार से गला रेतकर 19 वर्षीय निधि उर्फ़ हंसी की हत्त्या कर दी थी जिसके चलते एक आरोपी को मौके पर लोगों की भीड़ ने दबोच लिया था जवकि दो अन्य फरार हो गए थे जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
दरअसल सफरपुर गांव निवासी हैदर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था जो पिछले लंबे समय से निधि उर्फ़ हंसी पर दोस्ती का दबाव बना रहा था।आरोपी ने नेहा की हत्या के लिए अपने दो दोस्तों की मदद ली थी । इस दौरान झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, झबरेड़ा नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला